Email meaning in Hindi: ईमेल का मीनिंग क्या होता है? ईमेल क्या है? ईमेल से पैसे कैसे कमाये जाते हैं, email id kaise banaye आदि के बारे में डिटेल में जानकारी।
दोस्तों आज के समय शायद ही कोई कंप्यूटर और स्मार्ट फोन यूजर होगा, जो ई-मेल का उपयोग न करता हो। लगभग हर कोई स्मार्टफोन यूजर ईमेल का तो इस्तेमाल करता ही है, लेकिन क्या आपको Email ka meaning और इसकी फुल फॉर्म के बारे में मालूम है। अगर नही मालूम है तो हम इस लेख में ईमेल से जुडी सारी जानकारी आपको देंगे, जोकि आपको नहीं मालूम होगी। चलिये सबसे पहले ईमेल का मीनिंग (मतलब) जानते हैं।
Email Meaning in Hindi
ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (E- Electronic, M- Mail) है। इस तरह से ईमेल का मतलब एक ऐसे सन्देश भेजने की विधि से है, जिसमे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से सन्देश भेजा जाता है। जैसेकि जब हम लोग अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से किसी को भी सन्देश भेजते हैं, स्मार्टफोन या कंप्यूटर जैसे गैजट को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कहा जाता है।
Email kya hai
इलेक्ट्रॉनिक मेल (ई-मेल) उपयोगकर्ताओं के बीच किसी भी तरह के संदेशों के आदान-प्रदान के लिए कंप्यूटर आधारित अनुप्रयोग है। एक विश्वव्यापी ई-मेल नेटवर्क होने की वजह से लोगों को बहुत तेज़ी से ई-मेल संदेशों का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है।
Also Read: इन्टरनेट फुल फॉर्म इन हिंदी
जैसे कभी हम लोग संदेश को चिट्ठी के रूप में डाक के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा करते थे, ठीक वैसे ही स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से हम लोग इलेक्ट्रॉनिक सन्देश यानिकि ईमेल भेजते हैं। बस अंतर् इतना है, इसमें हम इंटरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। वंही डाक से चिट्ठी भेजने पर कोई आदमी उसको भेजने जाता। ईमेल के माध्यम से सन्देश भेजने के लिए बस आपको उस इंसान की ईमेल id पता होनी चाहिए।
Defination of Email in Hindi
एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में इलेक्ट्रॉनिक संदेश या सूचना सामग्री को भेजने की विधि को ई-मेल या ई-पत्र कहते हैं। इसमें संदेश का प्रवाह तीव्र गति से होता है। भेजा गया सन्देश एक पल में ही गंतव्य तक पहुच जाता है।
History of Email in Hindi
29 अक्टूबर 1969 को ARPANET के माध्यम से कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर पहला संदेश भेजा गया था। 1971 में रे टॉमलिंसन ने इलेक्ट्रॉनिक मेल का आविष्कार ARPANET की नेटवर्क ईमेल प्रणाली बनाकर किया था।
Father of Email in Hindi
ईमेल का जनक रे टॉमलिंसन को कहा जाता है। जिन्होंने ईमेल सन्देश भेजने की प्रणाली विकसित की थी।
Email ke Fayde
ईमेल के माध्यम से हम किसी भी सन्देश को एक क्षण में दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। जैसा की किसी अन्य माध्यम से संभव नहीं है। इसके साथ ही ईमेल बहुत ही सस्ता सन्देश भेजने का तरीका है। इसके अलावा ईमेल भेजना बहुत ही आसान होता है.
Email se paise kaise kamaye
काफी लोग सोंचते हैं कि ईमेल से पैसे कमाये जा सकते हैं या नहीं, तो मैं आपको बता दूं, हां आप ईमेल से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको affilate नेटवर्क को ज्वाइन करने होगा। जैसेकि अमेजन एफिलियेट, कमीशन जंक्सन, क्लिकबैंक आदि। जब आप एफिलियेट नेटवर्क को ज्वाइन कर लेते हैं तो इसके बाद आप ईमेल के माध्यम से लोगों को आप एफिलियेट लिंक शेयर कर सकते हैं। जब कोई भी आपके भेजे गए लिंक के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उस पर कमीशन मिलता है। इस तरह E mail के माध्यम से एफिलियेट मार्केटिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Gmail full form in hindi
काफी लोग सोंचते हैं कि ईमेल से पैसे कमाये जा सकते हैं या नहीं, तो मैं आपको बता दूं, हां आप ईमेल से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको affilate नेटवर्क को ज्वाइन करने होगा। जैसेकि अमेजन एफिलियेट, कमीशन जंक्सन, क्लिकबैंक आदि। जब आप एफिलियेट नेटवर्क को ज्वाइन कर लेते हैं तो इसके बाद आप ईमेल के माध्यम से लोगों को आप एफिलियेट लिंक शेयर कर सकते हैं। जब कोई भी आपके भेजे गए लिंक के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उस पर कमीशन मिलता है। इस तरह E mail के माध्यम से एफिलियेट मार्केटिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Is e-mail the same as Gmail?
ईमेल एक सन्देश भेजने की इलेक्ट्रॉनिक विधि है। जिसके माध्यम से आप याहूं मेल या जीमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। ईमेल सन्देश भेजने का एक तरीका है और जीमेल सन्देश भेजने का एक प्लेटफॉर्म है। जीमेल का मतलब होता है गूगल मेल, यानिकि गूगल मेल का इस्तेमाल करके सन्देश भेजना।
ईमेल हम अनेक प्लेटफॉर्म से भेज सकते हैं, जबकी gamil को सिर्फ Google mail यानिकि जीमेल से ही भेज सकते हैं।
Why is it called e-mail?
इसको ईमेल इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये सन्देश भेजने का इलेक्ट्रॉनिक तरीका है। यंहा पर सन्देश डिजिटल फॉर्म में होता है।
How do I create an email?
ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको जीमेल में अपने नाम, डेट ऑफ़ बर्थ से Sign Up करना होगा। जिसके बाद पासवर्ड चूज करके Create पर क्लिक करना होगा।
ये भी पढें: Job full Form in hindi
उम्मीद है Email Meaning in Hindi ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैने ईमेल के बारे में डिटेल में बताया है। जोकि आपके लिए यूजफुल साबित होगा।